उज्जैन। कालिदास कन्या महाविद्यालय के बास्केटबॉल ग्राउंड पर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन व खेल एवं युवक कल्याण विभाग ने महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया। विजय बाली व ओम सारवान ने बताया कि महिला खिलाड़ियों के साथ-साथ सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बास्केट बॉल कोच सुनीता यादव, नीतू वर्मा, दर्शन ठाकुर के मार्गदर्शन में लाठी की नेशनल खिलाड़ी ऐनु चौहान, बास्केट बॉल हर्षिता रॉय, रिया करड़वाल, इशिता खलोटिया, निशि शिंदे, खुशी आनंद वैभवी राठौड़, शिवानी, यशोदा वर्मा, अंकिता गोंदिया, सेजल डागर, अक्षदा जाधव का सम्मान किया। इस अवसर पर आगामी 21 मार्च से नए खेल सत्र की शुरुआत, 70 दिवसीय ग्रीष्मकालीन बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर की भी घोषणा की गई। नए खेल सत्र के लिए सारी तैयारी पूर्ण है।