उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने एवं प्रांत में सर्वाधिक स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए लगातार 7वीं बार सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. सीपी पाटीदार व डॉ. प्रशांत पाटीदार ने बताया कि यह सम्मान भगवान शर्मा ने प्राप्त किया। 64 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 50 हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। इस अवसर पर चिराग शाह, अजय मिश्रा एवं रूद्रेश शर्मा उपस्थित थे।