उज्जैन। महिला दिवस पर शहर की प्रतिष्ठित महिला केंसर चिकित्सको का सम्मान किया गया। सुनील बारोड ने बताया कि कैंसर जैसी घातक बीमारी का इलाज करने वाली महिला चिकित्सकों डॉ गार्गी मुले, डॉ नियति जैन, डॉ सपना बूँदीवाल व डॉ प्रज्ञा आंजना का सम्मान पत्र व दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया। निगम के पूर्व सभापति सोनू गेहलोत, पार्षद सपना सांखला, प्रेमलता रामी, डॉ सीताराम प्रजापति, प्रीती जोशी, एकता गायकवाड, पवन बारोड, रौनक गोयल आदि उपस्थित थे।