उज्जैन। विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मालवा प्रांत 29 मार्च को बजरंगियो का शौर्य महाकुंभ करेगा। इसी कड़ी में बैठक विहिप कार्यालय पर हुई। अंकित चौबे ने बताया शौर्य महाकुंभ में लगभग 5 हजीर से अधिक युवा शामिल होंगे। लक्ष्य पूर्ण करने के लिए अल्पकालिन विस्तारक योजना पर भी सहमती दी। बैठक में उमेश पाराशर, अंकित चौबे, महेश कुमावत, राजेश आंजना, गोविंद आहुजा आदि जिला पदाधिकारी उपस्थित थे। जानकारी अंकित चौबे ने दी।