उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज ने सैयदना का जन्मदिन मनाया। खुज़ेमा चांदा भाई वाला एवं फकरुद्दीन भाई महिदपुर वाला ने बताया कि तय्यबी मस्जिद में तय्यबी मोहल्ला में डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का शेख अली असगर भाई के नेतृत्व में केक काटकर जन्मदिन मनाया। अंग्रेजी डेट के अनुसार सैयदना का जन्मदिन 6 मार्च को मनाया जाता है। इस मौके पर शेख गुलाम हुसैन भाई सिया वाला, शोएब भाई पीपर वाला, अली अकबर भाई मैनेजर, सैफी भाई, मुस्तफा भाई आदि उपस्थित थे।