उज्जैन। सर सीवी रमन के भौंतिक विज्ञान विषय में रमन प्रभाव को लेकर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।विक्रम विश्वविद्यालय की फोरेंसिक साइंस एवं भू.विज्ञान अध्ययनशाला के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई।
प्रतियोेगिता में भूविज्ञान एवं फॉरेंसिक साइंस विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। भू-विज्ञान अध्ययनशाला के विभाग अध्यक्ष डॉ.पीएन तिवारी एवं फॉरेंसिक साइंस अध्ययनशाला के डॉ. गणपत अहिरवार ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।संयोजक पूजा चैधरी एवं शालिनी सोलंकी थी। संचालन नेहा चोरसिया ने किया और आभार अंजली वर्मा ने माना।