उज्जैन। प्रदेश के पहले सहकारिता आधारित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भ्रमण भारतीय राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र एवं जिला सहकारी संघ, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा घिनौता, नागदा, खाचरौद उन्हेल के शाखा एवं समति प्रबंधकों ने किया।तीन दिवसीय नेतृत्व विकास के द्वितीय दिवस पर सुमेर सिंह सोलंकी ने संचालन किया। कहा कि आज हमारा सहकारिता गरीब किसान एवं मध्यम परिवार के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। हमारे देश की 75 प्रतिशत जनता किसी न किसी रूप में सहकारिता से जुड़ी हुई है। चंद्रशेखर बैरागी ने सहकारिता के कर्तव्य, परिभाषा व सिद्धांत, वादे, नियम की जानकारी दी। शांतिलाल चौहान ने सभी ब्रांड मैनेजर व समिति प्रबंधकों से अपील की कि वह अपना सभी प्रकार का काम हमेशा अपडेट रखें। शाखा व समिति प्रबंधक के साथ सहकारिता आधारित मध्य प्रदेश के पहले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र एवं सेवा सरकारी संस्था का भ्रमण किया गया। अतिथियों का स्वागत शिव गहलोत ने किया।