उज्जैन। हिंदू नववर्ष व गुड़ी पड़वा के अवसर पर हरसिध्दि मंदिर के पीछे स्थित राजा विक्रमादित्य की महाआरती कर 56 भोग अर्पित किए। पं. सोहन जोशी ने बताया कि हरसिध्दि जिनकी आराध्य देवी है, ऐसे वीर, पराक्रमी, न्यायप्रिय राजा विक्रमादित्य का नव विक्रम संवत् प्रारंभ हो रहा है। इसअवसर पर राजा विक्रमादित्य व 32 पुतलियों का पूजन किया गया। राजा विक्रमादित्य की महाआरती कर 56 भोग लगाए।