उज्जैन। गुड़ी पड़वा पर पुना के कोलते परिवार ने बाबा महाकालजी को रत्नागिरी के हापुस आम का महाभोग चढ़ाया। मुरली मनोहर जोशी ने बताया कि स्वर्ण वर्ख जड़ित आमों को चांदी के थाली में पुजारी राजेश पुजारी, आकाश पुजारी एवं लालू पुजारी ने पूजन अर्चन कर अर्पित किया।