उज्जैन। फ्रीगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अजाक्स की बैठक हुई। बाबा साहब के जन्म महोत्सव एवं संविधान धर्म जागरण यात्रा के कार्यक्रम तय हुए। जिला अध्यक्ष डॉ आरएल परमार ने बताया कि बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सहमति से निर्णय लिया गया कि बाबा साहब का जन्म महोत्सव में 1 से 14 अप्रैल तक रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा का शुभारंभ 1 अप्रैल मंगलवार को टावर से किया जाएगा। रथ के माध्यम से बाबा साहब का संदेश घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। बाबा साहब अंबेडकर का भारतीय संविधान निर्माण में योगदान का स्मरण, सम्मान, पुष्पांजलि, अभा कवि सम्मेलन, संविधान शपथ होगी। संभागीय अध्यक्ष जगन्नाथ बागड़ी, रमेश चंद्र सूर्यवंशी,  अर्जुन वाघेला, संतोष बामनिया, धर्मेंद्र वाघेला, यशराज बामनिया आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *