उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में महाराजा अग्रसेन एवं माता महालक्ष्मी का पूजन व आरती की।इस अवसर पर पक्षियों के लिए जलपात्र बांटे। अध्यक्ष आयुष अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बधाई दी। गोलामंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर महाराजा अग्रसेन एवं माता महालक्ष्मी का पूजन व आरती की गई। पक्षियों के लिए जलपत्र दिए। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष गोविंद गोयल एवं न्यासीगण संजय अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल आदि ने उपस्थित रह कर मंडल की प्रशंसा की। अर्पित गोयल ने बताया कि सचिव दीपेश अग्रवाल, महामंत्री पवन अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आभार पवन अग्रवाल ने माना।