उज्जैन। विक्रमादित्य टीले पर सबसे लंबी व ऊंची धर्म ध्वजा लहराई जाएगी। करपात्री कल्याण आश्रम बड़वाह एवं विक्रमादित्य नवसंवत् धर्म ध्वजा समिति 30 मार्च को सुबह 8.30 बजे छत्री चौक से पेशवाई के रूप में धर्म ध्वज चल समारोह निकालेगी। चल समारोह में 51 फीट लंबी ध्वजा के साथ मुख्य अतिथि बाल योगी उमेश नाथ, स्वामीजी रंगनाथचार्य, शैलेशानंद गिरी, भागवतानंद गिरी, ज्ञानदास, अवधेश पुरी आदि द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में धर्म ध्वजा फहराई जाएगी। चल समारोह को सिंहस्थ में निकलने वाली पेशवाई का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है। ध्वजारोहण के बाद कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारिणी के शिष्य एवं गादिपति सच्चिदानंद महात्माओं का सम्मान करेंगे। फूलचंद जरिया, श्याम जायसवाल, महेश तिलक, किरणकांत मेहता, योगेश साद आदि ने नववर्ष धूमधाम से मनाने का अनुरोध किया है।