उज्जैन। मारवाड़ी माली समाज की पति पत्नी की होली आज शीतला सप्तमी पर शाम 5 बजे खेली जाएगी। समाज के कार्यकारी अध्यक्ष मंगल कछावा ने बताया कि पति-पत्नी जोड़े को लक्की ड्रा से पुरुस्कृत किया जाएगा। युवा अध्यक्ष अभिषेक देवड़ा ने कहा कि सामाजिक बंधुओं के घर जाकर होली खेलने के लिए आग्रह किया जाएगा। महिला अध्यक्ष सीमा भाटी महिलाओं से होली उत्सव में शामिल होने के लिए आग्रह करेगी। नव निर्वाचित अध्यक्ष मोती भाटी ने कहा कि 2 सौ साल से चली आ रही समाज की परंपरा को निभाने के लिए युवाओं में बहुत उत्साह है। जानकारी सत्यनारायण कच्छावा ने दी।