उज्जैन। अभा राजेंद्र जैन महिला परिषद की उज्जैन शाखा की वार्षिक साधारण सभा हुई। सभा में आगामी दो वर्षो के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसमें शकुंतला बेन डागरिया को अध्यक्ष एवं प्रेमलता बेन रुनवाल को सचिव मनोनीत किया गया। सुशीला कोठारी को उपाध्यक्ष, बेबीबेन तल्लेरा को कोषाध्यक्ष एवं मंजू लुणावत को सह सचिव पद पर मनोनीत किया गया। गुणमाला नाहर, सरला बेन मेहता, कुसुम बेन गिरिया, निवर्तमान अध्यक्ष आशा बेन खाबिया एवं शांता बहन मेहता ने बधाई दी।