उज्जैन। अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में आज एक बेटी के फोन ने खुशी के आंसू छलका दिए। उसने कहा कि पिताजी मैं बहुत अच्छी हूं और आपका नाती आपसे बात करना चाहता है। 2020 में उसकी शादी हुई थी। सेवाधाम आश्रम की 29 विशेष बेटियों एवं 2 दिव्यांग बेटो का विवाह हुआ था। 22 से अधिक बेटे-बेटियों के माता-पिता बन गए है। समय-समय पर वह सेवाधाम में आते है और उनके खुशहाल जीवन को देख मन बहुत ही प्रसन्न होता है।