उज्जैन। नगर निगम शिल्पज्ञ विभाग ने जोन 5 में भवन निरीक्षक सौम्या चतुर्वेदी ने 8 स्थलों पर भवन निर्माण सामग्री सड़क पर पाए जाने पर16 हजार 5सौ रु. का जुर्मना किया गया। लक्ष्मी नगर स्थित सुशील बाकलीवाल पर 2 हजार रु., रंजना नौवार पर 1हजर रु., जीके शर्मा पर 2 हजार रु., रोमेश मंडोरिया पर 2 हजार रु., माधव बैरागी पर 5 हजार रु., डॉ. सुयश कोठारी पर 2 हजार रु., सतीश पांचाल पर 2 हजार रु., सपना काला पर 5सौ रूपए की चालानी कार्रवाई की गई। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने समस्त जोन के भवन अधिकारी एवं जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जहां भी भवन निर्माण सामग्री सड़क पर रखी जाती है एवं धूल से बचाव हेतु ग्रीन नेट नहीं लगाई जाती है तो चालानी कार्रवाई की जाए।