उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रबंध संकाय-जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, आईआईसी के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय परिसंवाद किया। इस परिसंवाद का विषय था-महिला समावेशन क्षेत्र में समाविष्ट परिवर्तनों, डिजिटल मार्केटिंग और यूएन-एसडीजी लक्ष्यों पर चर्चा। इसमें कई प्रमुख विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। डॉ. मेरी किनोटी, सौरभ राय, दीपाली तिवारी, स्मिजा, आरती माथुर, ममता कौशल आदि ने अनुभव रखे। प्रो. डॉ. अर्पण भारद्वाज, कुलगुरु विक्रम विवि ने महिलाओ की सार्थक भूमिका, सृष्टि संरक्षण तथा कॉर्पोरेट विभिन्नताओं के साथ एसडीजीस प्रयासों के अंतरराष्ट्रीय आयोजन विक्रमोत्सव से जोड़ने के नवाचार भूमिका को भी रेखांकित किया। उन्होने कहा मातृशक्ति सृष्टि में सर्वोपरि है।