उज्जैन। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर आज 10 मार्च को निशान यात्रा क्षीरसागर स्थित मानस भवन से सुबह 9.30 बजे लिकलेगी। सरोज अग्रवाल ने बताया कि निशान की पूजा होगी। निशान पूजन के बाद महिला, पुरूष, युवक-युवतियां और बच्चे खाटू श्याम के जयकारे लगाते हुए 4 किलोमीटर पैदल चलकर रामघाट स्थित खाटू श्याम को निशान चढ़ाएंगे। निशान यात्रा में घोड़े, बग्गी और बैंड बाजों के साथ खाटू-श्याम की विशाल प्रतिमा रहेगी। शाम को भजन संध्या होगी और फूलों से होली खेली जाएगी।