उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने समस्त जोनल अधिकारियों के साथ महापौर मद से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की।अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य स्वीकृत हो चुके हैं उन्हे पूरा करें। 31 मार्च से पूर्व टेंडर जारी किए जाएं। महापौर ने अधिकारियों को कहा महापौर मद में चक्रतीर्थ पर डोम एवं स्ट्रक्चर का निर्माण, कपिला गौशाला में मेट लगाने, अंगारेश्वर व नगरकोट माता मंदिर से सड़क निर्माण, चकोर पार्क में शेड निर्माण, चक्रतीर्थ पर सुदर्शन चक्र के प्रतीक के निर्माण, सेल्फी प्वाइंट बनाने, वार्डों में स्टील की कुर्सियां लगाई जाने एवं वार्डों में सीमेंट कंक्रीट एवं नाली निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से लिया जाए। 31 मार्च से पूर्ण कार्यों के टेंडर जारी किए जाएं। बैठक में कार्यपालन यंत्री लक्ष्मण प्रसाद साहू एवं समस्त जोनल अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे।