उज्जैन। वार्ड 2 मंगल नगर स्थित सामुदायिक भवन पर वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल फ्रॉड जागरूकता हुई। ग्रामीण महिलाओं को साइबर से हो रही धोखाधड़ी को लेकर जागरूक किया। शैलेंद्र व्यास ने बताया कि संभाग के 420 गांव में जाकर वित्तीय साक्षरता एवं साइबर धोखाधड़ी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। मुख्य अतिथि डॉ. मेहरबान सोलंकी, पार्षद पंकज चौधरी, वंदना जैन उपस्थित थे। अंत में सभी महिलाओं को साइबर ठगी से बचने के लिए शपथ भी दिलाई गई।