उज्जैन। नेतृत्व विकास प्रशिक्षण में दिलीप मरमट ने कहा प्रशिक्षण से कार्यकुशलता में वृद्धि होती है। चंद्रनारायण शर्मा, ज़िला सहकारी संघ, सुमेर सिंह सोलंकी, चैन सिंह मिमरोट उपस्थित थे। समापन दिवस पर दिलीप मरमट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्ता बताई। चंद्रनारायण शर्मा ने पशुपालन से संबंधित बातों पर प्रकाश डाला। राहुल श्रीवास ने सायबर अपराध से बचाव के उपाय साझा किए। आदर्श दुग्ध सहकारी समिति आलमपुर उड़ाना का अध्ययन भ्रमण करवाया। सुमेर सिंह सोलंकी ने शिक्षा-प्रशिक्षण के महत्व बताए। दुग्ध सहकारी समितियों के अध्यक्ष, संचालक सदस्य द्वारा तीन दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण की सराहना की एवं अनुरोध किया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण भविष्य में भी हो। प्रदीप कुमार रैकवार, सुयश शर्मा ने सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारियां साझा की। सभी प्रशिक्षार्थियों को बेग दिए। आभार दिलीप मरमट ने माना।