उज्जैन। दुबई में संत शिरोमणि रविदास फाउंडेशन के संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह में डॉ जगदीश चौहान सम्मिलित हुए। दुबई में हुए इस कार्यक्रम में उन्होने रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा संत शिरोमणि रविदास का जीवन संदेश सत्य, समानता और सृजन है। सम्मेलन में 42 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। परिचर्चा में संत रविदास के जीवन चरित्र एवं उनके जीवन का संदेश के बारे में डॉ जगदीश चौहान ने विषय रखा। कार्यक्रम में डॉ सुरेंद्र, नितिनजी एवं दुबई इकाई के डॉ रितेश एवं अन्य अतिथिगण सम्मिलित हुए।