उज्जैन। हर बार ये सवाल रहता था कि प्रशासन भाजपा के नेताओ पर गर्भ गृह के नियमों का उलंघन करके दाखिल होने पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं करता है? अब प्रशासन खुद ही तहसील पूजा में सहपरिवार गर्भ गृह में दाखिल हुआ। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष हर्ष जैन ने कहा कि पूर्व में तहसील पूजा में तहसीलदार शामिल होते थे। बाद में कलेक्टर पूजन करने लगे। अब जब गर्भगृह में प्रवेश निषेध है। तहसील पूजा में संभागायुक्त संजय गुप्ता, एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक तथा तहसीलदार रूपाली जैन शामिल हुए।
महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी यही नजर आया।