उज्जैन। 72-74 वेट केटेगरी में दो गोल्ड मैडल (कत्ता एवं कुमिते) जीतकर उज्जैन का नाम रोशन करने वाली बिटिया पूजा चौहान (फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट) का सम्मान किया। योगा कनक श्रृंगा एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन शालिग्राम तोमर उमावि दौलतगंज नेलयह सम्मान किया। संतोष सोलंकी, डॉ. भारती वर्मा ने पुष्पमाला पहनाकर पूजा का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय चौहान, अजय विपट, राहुल राठौड़, विनोद चौरसिया, संजय लावरे, सपना माली ने शुभकामनाएं दी।