उज्जैन। संत निरंकारी मिशन का गुजरात संग राजस्थान का राज्य स्तरीय निरंकारी संत समागम सतगुरु माता सुदीक्षा एवं राजपिता रमितजी की छत्रछाया में हुआ। मीडिया सहायक विनोद गज्जर ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा ने अपने प्रवचनों में श्रद्धालुओं को आत्मबोध का मार्ग अपनाने की सीख दी। सतगुरू माता ने कहा कि जब जीवन में अहंकार और भेदभाव मिट जाते हैं और परमात्मा की रोशनी से अंतर्मन प्रकाशित हो जाता है, तब जीवन सहज और सरल हो जाता है।स्वयं को आध्यात्मिकता से जोड़कर जीवन को सरल बनाए। राजपिता रमितजी ने सतगुरु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।