उज्जैन। विश्व रेडियो दिवस पर रेडियो दस्तक ने एक संगीतमय, हास्यपूर्ण और साहित्यिक संध्या बोलेगा उज्जैन किया। इसमें प्रतिभाओं ने अपनी कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रेडियो दस्तक के नियमित श्रोताओं की सहभागिता और जुड़ाव को प्रोत्साहित करने के लिए संगीत, ग़ज़ल और काव्य-पाठ जैसी विविध प्रस्तुतियां हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ फ़िल्म संगतकार अनूप सिंह बोरलिया थे। संगीता लोदवाल ने रेडियो दस्तक परिवार को शुभकामना देते हुए गायकी की। इस अवसर पर रेडियो दस्तक के प्रचलित शो जिंदगी जिंदाबाद के होस्ट निर्मल भटनागर ने प्रत्यक्ष रूप से प्रेरक कहानियां सुनाई। प्रतिभागियों को रेडियो दस्तक प्रमुख अमृता कुलश्रेष्ठ ने सम्मानित किया। संचालन विशाल गोस्वामी और प्रियंका शैवालकर ने किया।