उज्जैन। आजाद हिंद पेनल पदाधिकारियों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती श्रवणबाधित एवं दृष्टि बाधित, मानसिक मद छात्र छात्राओं के बीच मनाई। पैनल के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा, भाजपा नेता शील लश्करी, पत्रकार राजेंद्र कड़ेल, छात्रावास अधीक्षक घनश्याम भारती आदि ने नेताजी के चित्र पर माल्यापर्ण किया। अध्यक्ष डॉ शर्मा ने बोस के पराक्रम,अहिंसा एवं हिंसक स्वतंत्रता की गाथा और आदर्शों व सिद्धांतो के संस्मरण सुनाए। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को समझाया। अधीक्षक घनश्याम भारती व पैनल पदाधिकारी बसंत नीमा, प्रदीप वैष्णव, सतीश राठौर, बालमुकुंद मीणा, अशोक ठाकुर व शिक्षक दिलीप तिवारी तथा समस्त चतुर्थ श्रेणी स्टाफ उपस्थित था। संचालन सतीश राठौर ने किया। आभार धर्मेंद्र सोनी ने माना।