उज्जैन। सुर-ताल म्यूजिकल ग्रुप ने हृर्देश आचार्य के निर्देशन में एवं राजेश सिसोदिया के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन के लिए संगीत संध्या की है। हृदेश आचार्य एवं राजेश सिसौदिया ने बताया कि 3 जनवरी शाम 7 बजे अभिरंग नाट्य गृह कालिदास अकादमी में सीनियर सिटीजन गायक जादू दिखाएंगे। वे गीतों की प्रस्तुति देंगे। सुर ताल म्यूजिकल ग्रुप ने संगीतप्रेमियों से अनुरोध किया है इसल अवसर पर जरुर आएं।