उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने भोजन समय के बाद विभागों का निरीक्षण किया। देखने में आया कि अधिकांश अधिकारी, कर्मचारी अपनी सीट पर उपस्थित नहीं थे। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए गए। महापौर मुकेश टटवाल विभागों में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित थे। महापौर ने अपर आयुक्त को निर्देश दिए कि जो कर्मचारी अनुपस्थित थे एवं जो समय पर नहीं आते हैं उन्हें नोटिस जारी किए जाए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, जितेंद्र कुवाल, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, दिनेश चौरसिया, कार्यालय अधीक्षक जयसिंह राजपूत उपस्थित थे।