उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में अवैध वसूली, प्रशासनिक लापरवाही, श्रध्दालुओं को असुविधाओं के संबंध में विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। विधायक महेश परमार ने मुख्यमंत्री को कहा कि महाकालेश्वर मंदिर अव्यवस्था, ठगी, भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। श्रध्दालुओं की भावनाओं के साथ विश्वासघात हो रहा है। महेश परमार ने मांग की कि विशेष समिति का गठन किया जाए जो जांच करे। परमार ने कहा मंदिर परिसर में श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाए। इन गंभीर मुद्दो पर शीघ्र और ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो कांग्रेस चरणबध्द आंदोलन करेगी।