उज्जैन। हाल ही में हुए चुनाव में विजयी होने पर आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट सीए सीएस नंदा एवं वर्तमान प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने महाकाल भस्मआरती में शामिल होकर दर्शन किए। सेंट्रल काउंसिल मेंबर अभय छाजेड़ ने भी महाकाल दर्शन किए। सीए गिरीश अहूजा, कपिल गोयल एवं सीए केमिशा सोनी ने भी महाकालेश्वर दर्शन किए। सीए भावेश नेरकर ने सभी का स्वागत किया।