उज्जैन। निगम अमले ने महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, चारधाम मंदिर क्षेत्र, नृसिंहघाट, शेर चौराहा, संतोषी माता मंदिर के पीछे गली सहित आस पास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। निगम आयुक्त आशीष पाठक ने गैंग प्रभारी को निर्देश दिए कि नव वर्ष पर महाकाल मंदिर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएगे।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए अतिक्रमण हटाए व अवैध ठेले एवं गुमटी वालों पर कार्रवाई की। गैंग प्रभारी मनीष बाली एवं रिमूवल गैंग ने 20 से अधिक ठेले जब्त किए।