उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने जोन-01 में महापौर चौपाल की। महापौर चौपाल में महापौर द्वारा एक एक कर नागरिकों से समस्याएं सुनी तथा पात्रता पर्ची, नामांतरण, संबल योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के हितग्राहियों के प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में ओखलेश्वर शमशान घाट समिति सदस्य सत्यनारायण कछावा ने आवेदन दिया। शमशान घाट पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाए, यहां निगम के माध्यम से कर्मचारियों की व्यवस्था हो, दाह संस्कार के लिए ओटले की संख्या में वृद्धि एवं प्रत्येक ओटले पर मार्किंग करवाए जाने की आवश्यकता है। महापौर द्वारा आश्वस्त किया गया कि शमशान घाट का निरीक्षण किया जाकर जो भी व्यवस्थाएं की जाना है उसे किया जाएगा।