उज्जैन। सुर श्री संगीत परिवार आज शाम 7 बजे से व्यास संकुल हॉल में बंगाली गायक-गायिकाओं द्वारा गाए गए गीतों पर आधारित संगीत “मैजिक ऑफ बंगाल“ करेगा। गायक मन्ना डे, हेमंत कुमार, बप्पी लहरी, किशोर कुमार, सुमन, कल्याणपुर, रूना लैला, कुमार सानू, अमित कुमार, उषा उत्थुप, अलका याग्निक, श्रेया घोषाल, मोहम्मद अजीज, अभिजीत भट्टाचार्य, शान, बाबुल सुप्रियो, अरिजीत सिंह आदि के गीतों को कलाकार प्रस्तुत करेंगे। निदेशक नरेंद्र ठाकरे ने बताया कि डॉ. आकांक्षा यादव गायनेकोलॉजिस्ट एवं सुपुत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि होगी। महेश सीतलानी, हेमंत व्यास,के संरक्षण, डॉ. अनुभव प्रधान तथा सुनील बामनिया र के विशेष आतिथ्य में गीतिका लोहट, सोनाली सिंह, तृप्ति वैद्य, वैदेही ठाकरे, अनुभूति शर्मा, वैष्णवी राजावत, नरेंद्र ठाकरे, सावन कुमार, हेमंत व्यास, समय समरवाल, अमित शर्मा, अभिषेक वैद आदि तथा राजेंद्र पटेल बंगाली गायक, गायिकाओं द्वारा गाए गए गीतों को प्रस्तुत करेंगे। संगीत संयोजन जयेंद्र रावल कातथा साउंड मुन्ना भैया का रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *