समाचार पत्रों की जानकारी ऑनलाइन भेजने में आ रही परेशानी दूर होगी
उज्जैनl जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर से मिलकर जिले से ऑनलाइन दस्तावेज पीआरजीआई कार्यालय भेजने में आ रही परेशानी से अवगत कराया। यह दस्तावेज कलक्टर व एडीएम के जरिए केंद्र सरकार के पीआरजीआई कार्यालय भेजे जाते हैं l उज्जैन एडीएम कार्यालय से ऑनलाइन कार्य तथा दस्तावेज स्वीकृति आदि की प्रक्रिया संपादित नहीं होने के कारण समाचार पत्र के मुद्रक व प्रकाशक इत्यादि परेशान हो रहे हैं। कलेक्टर नीरज सिंह को अवगत कराया तथा पीआरजीआई कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करने के लिए एडीएम कार्यालय को उचित दिशा निर्देश करने का अनुरोध किया गया। कलेक्टर ने कहा समाचार पत्रों की जानकारी ऑनलाइन भेजने में आ रही परेशानी दूर होगी।