विश्व दिव्यांगजन दिवस पर एसपी प्रदीप शर्मा ने हौंसला बढ़ाया
उज्जैन। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में सर्वांगीण सुसंस्कार सेवा शिविर में एसपी प्रदीप शर्मा ने दिव्यांगजनों का हौंसला बढ़ाया। आश्रम में मुख्य अतिथि एसपी प्रदीप शर्मा,आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, कांता भाभी एवं कविता येनुरकर ने रणछोड़दासजी महाराज, संत तुकड़ोजी महाराज एवं मा. अंकित गोयल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। आश्रम संस्थापक गोयल ने आश्रम के विविध प्रकल्पों में निवासरत दिव्यांग, बहु दिव्यांग बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गो से मुलाकात की।