उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने स्टैंडअप मीटिंग में पहुंचकर वार्ड नोडल अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने वार्ड नोडल अधिकारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था एवं सुंदरता बनी रहे। स्टेंड अप मिटिंग के बाद महापौर ने वार्ड 23 एवं वार्ड 20 की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। कहा कि प्रमुख चौराहों एवं स्थलों पर कहीं भी कचरा का ढेर ना हो, खुले प्लाटों पर कचरा ना पड़ा हो। खुले प्लाटों को शेड अथवा ग्रीन नेट से कवर करने के लिए मलिकों को पत्र जारी किए जांए। महापौर टटवाल ने कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, नमक मंडी, लखेड़वाड़ी, गजलक्ष्मी मंदिर की गली, तेलीवाड़ा, मुसद्दीपुरा इत्यादि स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता, अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त संजेश गुप्ता, मनोज मौर्य उपस्थित थे।