उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास ने अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला पंजीयन कार्यालय पर पहुंचकर जिला पंजीयन अधिकारी को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया। भू माफिया योगेश पिता ज्ञानचंद गोविंदानी, मनोज गोविंदानी, कविता गोविंदानी, भारत गोविंदानी, कमलेश प्रजापति, विशाल कृष्णानी, इंसिया बारूदवाला, सलीम खान, जावेद खान के विरुद्ध पुख्ता सबूत देकर कहा कि इनके द्वारा सरकारी भूमि का विक्रय किया गया। इसी प्रकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर सत्यनारायण सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सभी पर सरकारी जमीन विक्रय करने का और असत्य दस्तावेज तैयार करके योजना बनाकर जमीन बेचने का षड्यंत्र रचने वाले सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराधी मामला पंजीकृत करने की मांग की। एक ज्ञापन तराना तहसील की गोचरण भूमि मुक्त कराने की मांग की। तराना तहसील में 5 हजार गो-माता की व्यवस्था वाली सरकारी गोशाला खोलने की मांग की गई।