उज्जैन। लश्करी कुम्हार कल्याण समिति ने चक्रधारी शिव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव हुआ। लश्करी प्रजापति समाज धर्मशाला नीलगंगा पर दीपावाली अन्नकूट हुआ। समाज अध्यक्ष राजू बाबा व कोषाध्यक्ष मनोज प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि समाज बंधुओ द्वारा अन्न कूट एवं महा आरती की गई। समिति ने तय किया है कि यह आने वाले समय में भी होगा।