उज्जैन। कलावर्त न्यास के चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कलापर्व में देशभर से 150 से अधिक कलासाधक, चिंतक के साथ ही देश के विभिन्न कला के विद्यार्थी चित्रकार जुटे हैं। न्यास के सचिव पवन गरवाल ने बताया कि कला समारोह में दूसरे दिन कलाकार दिनभर अपनी कला को केनवास पर उकेरते रहे। कलापर्व में रंग कैनवास पर बिखेरने के साथ ही प्रति दिन चित्रकार कलाचर्चा में अपने विचारों का आदान प्रदान करेंगे।