उज्जैन। इंद्ना नगर नगर विकास एवं सांस्कृतिक समिति का दीपावली मिलन 9 नवंबर को शाम 6 से 8 बजे तक होगा। मुख्य आतिथि स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरी होंगे। विशिष्ट आतिथी राजेंद्र भारती रहेंगे। अध्यक्षता विधायक अनिल जैन कालुहेडा करेंगे। दिपावली मिलन में कालोनी के ब्राहमण समाज प्रमुख, ठाकुर समाज, महाराष्ट्रीन समाज, जैन, बलाई समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, जाट समाज, यादव समाज, पांचाल समाज आदि प्रमुख समाजसेवियो का श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील दुर्गाशंकर देवडा, ऋषी वर्मा, नरेद्र शर्मा, संजय जैन, रीतेश सोनी, प्रमोद मालवीय, राजेश माहेश्वरी, धर्मेराजसिह हीरावत आदि ने की है।