उज्जैन। चिड़िया आती नहीं, चिड़िया गाती नहीं… यह पंक्तियाँ डॉ. नेत्रा रावणकर ने सुनाई। सरल काव्यांजलि का दीपावली मिलन समारोह हुआ। नितिन पोल ने बताया कि इस काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ. शिव चौरसिया थे। अध्यक्षता डॉ. पुष्पा चौरसिया ने की। गोष्ठी में सुगनचंद्र जैन, आशीष श्रीवास्तव अश्क, संतोष सुपेकर आदि मौजूद थे।