उज्जैन। खंडेलवाल समाज की शीर्षस्थ संस्था खंडेलवाल वैश्य पंचायत अन्नकूट खंडेलवाल भवन में करेगी। समाज इस महोत्सव में मौजूद रहेगा। मुख्य अतिथि सतीश खंडेलवाल होंगे। मधुसूदन नाटानी, सुशीला देवी खण्डेलवाल, प्रमोद शंकर ठाकुरिया, राजेंद्र खारवाल, पुष्पेंद्र सोखिया, प्रतीक महेंद्र माचीवाल को अन्नकूट का संयोजक बनाया है। 9 नवंबर को शाम 6 बजे ठाकुरजी की आरती, अतिथि एवं संयोजक सत्कार के बाद 56 भोग महा प्रसादी दी जाएगी। महाप्रसाद निर्माण व्यवस्था की जिम्मेदारी सिद्धेश्वर दास, प्रदीप डंगायच, संजय टटार, राजेंद्र मामोडिया, संजय बडेरा, राहुल धामानी को एवं महा प्रसादी बांटने की व्यवस्था समंवयक राजेंद्र सोखिया रहेंगे। खंडेलवाल एक्टिविस्ट, युवा परिवार, प्रगति मंडल, क्रिएटिव ग्रुप, मित्र परिषद, महिला मंडल, लेडीज विंग, क्विंस क्लब, आनंद परिषद, बीसी ग्रुप एवं तकनीकी समिति से समंवय कर करने की जिम्मेदारी दी गई। भवन साज सज्जा मनीष मेहरवाल और मनीष खंडेलवाल, मंच व्यवस्था राजेंद्र झालानी, मनीष खंडेलवाल, दिलीप खंडेलवाल, पांनड़ी बैठक में अजय तंबोलिया, विजय केदावत, गोविंद माली, सत्यनारायण नाटानी, सुनील झालानी, निमंत्रण प्रचार प्रसार अर्पित गुप्ता, ठाकुरजी शृंगार एवं नैवेद्य अर्पण व्यवस्था गुलशन नाटानी एवं देवेंद्र जंघिनिया, प्रसादी पैकेट निर्माण व्यवस्था रितेश सोखिया, रितेश नाटानी, शुभम सौखिया एवं सुमित सामरिया को दी गई।