उज्जैन। 22वीं एमपीसीजी न्यूरोकॉन सॉनकॉन 9 और 10 नवंबर को होगी। इस विशेष चिकित्सा सम्मेलन का शुभारंभ आज शाम 5 बजे होगा। डॉ. जेएस कठपाल, डॉ. वीजी डाकवाले, डॉ. रूपेश खत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि रहेंगे। जूना अखाड़ा के संत स्वामी शैलेशानंद विशेष अतिथि होगे। इसका उद्देश्य न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों और विशेषज्ञताओं का आदान-प्रदान करना है। आयोजन समिति ने सभी से अनुरोध किया है कि इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा में वृद्धि करें।