उज्जैन। कार्तिक की भगवान श्री महाकालेश्वर की पहली सवारी निकली। नगर निगम ने सवारी के बाद सफाई की। निगम ने सवारी निकलने से पहले सभी व्यवस्थाएं कर ली थी। निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार सवारी निकालने के बाद सफाई अमले ने सफाई करते हुए मार्ग को पुनः स्वच्छ किया।