उज्जैन। समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययनशाला (विक्रम विश्वविद्यालय) में संचालित एनुअल स्टेट्स ऑफ़ एजूकेशन रिपोर्ट सर्वेक्षण 2024 का भारत के सभी ग्रामीण जिलों में संचालन किया जा रहा है। इसके सर्वेक्षण के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। अध्यक्षता आचार्य एवं अध्यक्ष डॉ ज्योति उपाध्याय ने की। उन्होने कहा कि यह प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ आरंभ हुआ है। डॉ मनीषा चौरे द्वारा सर्वे का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में मुकेश चौधरी, रिजवान, महेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को सर्वेक्षण की जानकारी दी। समाजशास्त्र एवं समाज कार्य अध्ययनशाला के प्रथम बरबेल ने भोपाल मध्य प्रदेश में तीन दिवस की प्रशिक्षण प्राप्त किया है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एमए समाजशास्त्र पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी एमएसडब्ल्यू के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थी पी एचडी शोधार्थी आदि उपस्थित थे। डॉ मनु गोरहा ने संचालन किया एवं डॉ. उत्तम मीणा ने आभार माना।