उज्जैन। दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना डॉ.अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन की मिलाद (जन्मदिन) के उपलक्ष्य में गोल्डन एरा ऑफ दावत किताब का विमोचन किया गया। नजमी ग्रुप के खुज़ेमा चांदाभाई वाला ने बताया कि सैयदना साहब की मिलाद पर कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के हाथों किताब का विमोचन किया गया। इस मौके पर शेख़ एजाज़ भाई कनवासवाला, मुल्ला क़ुतुब फातेमी, मुल्ला सैफुद्दीन मटकावाला, मंसूर अली मोहब्बत, मुर्तुजा इज़्ज़ी ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने समाजजनों को सैयदना साहब की मिलाद की बधाई दी। इस अवसर पर श्याम बंसल, राकेश अग्रवाल, पंकज मारू, योगेश व्यास, रवि कांठेड़ आदि उपस्थित थे। बोहरा समाजजनों को किताब निशुल्क वितरित की जाएगी।