उज्जैन। 12 नवंबर से शुरु होने वाले अभा कालिदास समारोह में संस्कृत नाटक की प्रस्तुति संकल्पित है। इस नाटक में अभिनय करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं, रंगकमी तथा रुचि रखने वाले नागरिकों का चयन कल अकादमी में सुबह 11
बजे किया जाएगा। अभिनय करने के इच्छुक व्यक्ति 15 आक्टूबर को सुबह 11 बजे अकादमी में आएं।