उज्जैन। राठौर समाज ट्रस्ट की बैठक अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर सामगी वाले की अध्यक्षता में हुई। आगामी दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव 10 नवंबर को मनाएं जाने पर निर्णय लिया। राठौर समाज अन्नकूट महोत्सव समिति संयोजक गोपाल राठौर ने बताया 10 नवंबर को सुबह 10 बजे दीपावली मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव होगा। अन्नकूट में भगवान मदनमोहनजी की महाआरती की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आमंत्रित किया है। विधायक अनिल जैन कालूहेडा, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पार्षद डॉ योगेश्वरी राठौर, समाजसेवी येंद्र राठौर, रमेश परिहार उपस्थित रहेंगे। राज्य सभा सांसद उमेश नाथ, रामानुजाचार्य स्वामी रंगनाथाचार्य, महामंडलेश्वर आचार्य शेखर, भगवातचार्य पं. विष्णु भट्ट रतलाम प्रवचन देंगे। वरिष्ठ समाजसेवी तेजकुमार राठौर, मनोहर लाल राठौर, शिवनारायण राठौर आदि ने सभी सदस्यों को भाग लेने का निवेदन किया है।
फोल्डर का विमोचन- राठौर युवा संगठन अध्यक्ष जितेद्र राठौर ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह 10 बजे समाज की नवीन धरोहर में अन्नकूट महोत्सव होगा। जिसके रंगीन फोल्डर का विमोचन सिद्धनाथ, मदनमोहन एवं दास हनुमान का पूजन कर किया गया।