उज्जैन। माहेश्वरी मारवाड़ी महिला मंडल की ओर से तीन दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा रविवार से होगी। मारवाड़ी माहेश्वरी महिला मंडल प्रवक्ता उषा भट्टड़ ने बताया बालमुकुन्द आश्रम, झालरिया मठ में यह कथा गोवत्स राधा-कृष्ण के मुखारबिंद से होगी। रविवार व सोमवार को यह कथा दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी तथा तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। 14 अक्टूबर को भजन संध्या 7.30 बजे होगी। ज्ञातव्य है कि महाराज की समस्त कथाएं गोसेवा को समर्पित होती हैं।